nayi ladliya, artis india



nayi ladliya boliwood me

सोनल चौहान 

ये चेहरा आपने फिल्म ‘जन्नत’ में देखा होगा। सोनल चौहान बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री हैं। वे भट्ट कैंप की तीन फिल्मों के अलावा दक्षिण की कुछ फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
हंसिका मोटवानी

बाल कलाकार से अभिनेत्री बनीं हंसिका मोटवानी हिमेश रेशमिया के साथ ‘आपका सुरूर’ में देखी गई। फिल्‍म फ्लाप होने से हंसिका चर्चा में नहीं आ सकी। अब वे ‘मनी है तो हनी है में’ नजर आने वाली हैं।
विद्या मालवडे 

चक दे’ हिट होने का फायदा विद्या मालवडे ज्‍यादा नहीं उठा सकी, लेकिन वे ‘किडनैप’ और ‘स्ट्राइकर’ जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाली हैं।
मुग्‍धा गोडसे
तीन बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुके निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘फैशन’ में मॉडल से अभिनेत्री बनीं मुग्‍धा गोडसे नजर आएंगी।
श्‍वेता

जाने-माने निर्देशक इन्‍द्र कुमार की बेटी श्‍वेता निर्माता भूषण कुमार की फिल्‍म कर्ज में हिमेश रेशमिया की हीरोइन बनी
सागरिका 

चक दे’ फेम सागरिका घाटगे को पहले ‘मिशन इस्तांबुल’ में लेने का मन निर्देशक अपूर्व लाखिया ने बनाया था, लेकिन ऐन वक्‍त पर उन्‍होंने अपना इरादा बदल दिया। सागरिका को रीबॉक ने अपना ब्रांड एम्बेसडर जरूर बनाया।

0 comments:

Pages 381234 »
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

 
Powered by Blogger